
जैजैपुर/बेलादुला सक्ती जिला के जैजैपुर ब्लाक एक तुषार ग्राम के सरस्वती शिशु मंदिर दिनांक 31/5/24 को युवा केरियर एकेडमी तुषार के *द्वारा केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन उत्तम चंद्रा गुरुजी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर तुषार में श्री लीलाधर सिंह चंद्रा की अध्यक्षता में रखा गया ।

जिसमे मुख्य अतिथि श्री शंकर लाल धीरहे व्याख्याता , अतीश लहरे रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे। जिसमे केरियर गाईडेनशर दीपक सर सीजी पी एस सी बिलासपुर एवम फिजिक्स वाला उत्तरा चंद्रा कोरबा ब्रांच के पूरे टीम सहित उपस्थित होकर , ग्राम तुषार, गलगलाडीह बोडसरा, जुनवानी व छीतापंडरिया के 70से 80 प्रतिभागी बच्चो को केरियर से संबंधित मार्गदर्शन किए। हर्ष की बात यह है कि युवा कैरियर एकेडमी तुषार के मार्गदर्शन से पूर्व में 9 बच्चों का चयन शिक्षक, पुलिस व रेल्वे में हो चुका है। वर्तमान में 4 बच्चों का चयन अग्निवीर लिखित परीक्षा में हुआ है। युवा कैरियर एकेडमी तुषार के टीम श्री उत्तम चंद्रा, श्री शंकर लाल धीरहे सर, जगेश्वर चंद्रा पुलिस ,श्री लीलाधर सिंह चंद्रा प्रधानाचार्य, डॉक्टर गौतम चंद्रा,मनोज लहरे जी,अतीश लहरे जी का लक्ष्य है कि गांव तुषार के बच्चों को उनके लक्ष्य के अनुरूप योग्य एवम् आदर्श नागरिक बनाना। पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल उस्ताद हैं:- जोत राम मिरी बी पी एड, अजय पुलिस, नन्द कुमार पुलिस सहित ग्रामीण, प्रतिभागी, छात्र छात्रा गुरूजन मौके पर मौजूद रहे