समस्त लोक सेवा केंद्र तथा csc के माध्यम से प्रदाय सेवा के निर्धारित शुल्क के सबंध मे
प्रिय साथियों,
कृप्या सभी माननीय कलेक्टर महोदय के प्रपत्र क्रमांक 573/ई गवर्नेंस, जांजगीर दिनांक 24/01/23 के पत्रों का ध्यान पूर्वक अवलोकन करें। संदर्भित पत्र के माध्यम से सभी सीएससी संचालकों को निर्देशित किया जाता हैं कि सभी तत्काल अपने सेंटर पर प्रदत्त सेवाओं को सूची और निर्धारित शुल्क का विवरण चस्पा करें।
सेंटर की फोटो अपने डीएम को भेजे। शासन की ओर से जिला स्तरीय सर्वेक्षण किया जाएगा, ऐसे सीएससी संचालक जिनके सेंटर पर प्रदत्त सेवाओं की सूची शुल्क सहित नही पाया जाएगा अथवा निर्धारित शुल्क से अधिक उगाही पाईं गई,
तो उन पर प्रशासनात्मक कार्यवाही कर, उनकी आईडी को निरस्त कर दी जावेगी। सभी इसे गहनता पूर्वक संज्ञान में ले और तत्परता से इस पर अमल करें।।
आदेशानुसार
प्रबंधक सीएससी, जांजगीर