आरोपियों के कब्जे से बरामद नगदी रकम 15,600/रू, 52 पत्ती तास
⏺️ आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत की गई कार्यवाही।
⏩ श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के निर्देशन में जिले में जुआ/सट्टा खिलाने एवं खिलने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 14.08.2024 को मुखबीर सूचना मिला कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम नवागांव महानदी किनारे कुछ लोग ताश पत्ती से रूपयें पैसा का दांव लगाकर जुआ खेल रहें है कि सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्ग-दर्शन में गवाहो के साथ थाना स्तर पर टीम बनाकर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया जहां पुलिस को आते देख कुछ जुआडियान मौके से भाग गये तथा मौके पर ताश पत्ती से दांव लगाकर जुआ खेलते आरोपी (01) महेंद्र क्रमार चौहान पिता खीखराम चौहान उम्र 34 साल साकिन खोरसी थाना शिवरीनारायण (02) फिरंगी पटेल पिता घसिया पटेल उम्र 35 साल साकिन गिधौरी थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार (03.) लक्ष्मी प्रसाद चौहान पिता दुकालू चौहान उम्र 49 साल साकिन सिंघलदीप थाना शिवरीनारायण मिला, मौके पर आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 15,600/रू, 52 पत्ती तास को गवाहो के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत् जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी किया गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण प्रआर तारिकेश पाण्डेय, आरक्षक तेरस साहू, द्वारीका साहू, रामकुमार कश्यप, श्रीकांत सिंह का सराहनिय योगदान रहा।