

⏺ पुलिस को गुमराह करने हत्या को दिया आत्महत्या का रूप ठेकेदार पांडेय को आरोपियों ने लटकाया फांसी के फंदे से

⏺ ठेकेदारी प्रतिस्पर्धा बना हत्या का कारण
⏺ थाना सारागांव एवं सायबर टीम की बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपियों ने किया हत्या करना जुर्म स्वीकार

⏺ आरोपियों के विरूद्ध धारा 103(1), 61(२), 238 BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

⏺ गिरफ्तार आरोपी
- भीष्मनारायण उर्फ राहुल पिता गणेश प्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रं. 01 रगोली थाना सनोधा जिला सागर (म.प्र.)
- हेमराज पटेल पिता राजाराम पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी तिलक गंज पन्ना लाल का बगीचा थाना बड़े बाजार सागर जिला सागर (म.प्र.)
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17/07/2025 को थाना सारागांव को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कमरीद के निवासी कीर्तन गबेल के नव निर्मित मकान में वहां किराये से रहने वाले मृतक प्रेमलाल पाण्डेय उम्र 62 वर्ष निवासी बीरसिंगपुर जिला सहडोल (म.प्र.) का शव फांसी के फंदे में झुलते मिलने की खबर प्राप्त होने पर थाना सारगांव पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर शव का निरीक्षण कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
⏩ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में मर्ग प्रकरण की जांच को गंभीरता से लेते हुए थाना सारागांव पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने पर प्रथम दृष्टया मृतक की मृत्यु संदेहास्पद होने से घटना की सूचना से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्रकरण में हत्या की आशंका होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के द्वारा मामले की जांच एवं अज्ञात आरोपी की ततकाल पतासाजी एवं अविलंब गिरफ्तारी हेतु जिला सायबर सेल की टीम को आदेशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में तथा SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के नेतृत्व में सायबर सेल मौके पर पहुंचकर थानासारागांव प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर घटना स्थल निरीक्षण एवं मृतक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलु को बारिकी से निरीक्षण एवं तकनीकि जानकारी एकत्र कर आरोपी भीष्मनारायण उर्फ राहुल एवं हेमराज पटेल दोनों को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारिकी से पुछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने पर थाना सारागांव एवं सायबर पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक एवं कड़ाई से पुछताछ करने पर घटना के संबंध में बताया कि मृतक प्रेमलाल पाण्डेय द्वारा ठेकेदारी कार्य के प्रतिस्पर्धा एवं वर्चस्व बनाने के लिये आये दिन मारने की धमकी देकर अश्लील गाली गलौच करता था तथा मृतक द्वारा घटना के एक दिन पहले अश्लील गाली गलौच देकर जान से मारने की धमकी दिया था। जिस कारण दोनो आरोपियों द्वारा मृतक को सबक सिखाने एवं हत्या करने की योजना बनाकर दिनांक 16/07/2025 की रात्रि में योजनाबद्ध तरीके से एक राय होकर राहुल के मो.सा. से मृतक के किराये के घर से एक कि.मी. दूर अपने वाहन को खडा कर पैदल – पैदल मृतक के घर कमरे में गये, बड़ा गुण्डा बनता है हमें मारेगा कहकर हाथ झापड़ से मारपीट करने लगे मृतक के कमरे में रखे एक नायलोन के रस्सी से फंदा बनाकर मृतक के गले में डालकर खीचा गया फिर मृतक के गले में बंधे रस्सी को झटके से खींचने पर मृतक पलंग से नीचे गिर गया, दोनो आरोपीयो द्वारा पुलिस से बचने के लिये हत्या को आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए कमरे के सीढी में रस्सी बांधकर मृतक को फांसी से टांग दिये बताया। तत्पश्चात आरोपियों की विधिवत मेमोरेण्डम कथन लेकर मामले में गिरफ्तारी की जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सावन सारथी थाना प्रभारी सारागांव, निरीक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, आर. सहबाज खान, गिरीस कश्यप, प्रदीप दुबे, माखन साहू, श्रीकांत सिंह थाना सारागांव से सउनि. केके कोसले, राजेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।