


सक्ति पुलिस की तत्परता से आहत युवक को मिला न्याय। स्वयं संज्ञान लेते हुए पुलिस ने की करवाई। 02. वायरल वीडियो के गंभीरता को अंजाम देने वाले आरोपी सलाखों के पीछे।
03. मालखरौदा के प्रकरण में 06 आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल।
अपराध क्रमांक 76/2025 धारा 296(2),115(2),126(2),127(2),191(1),351(2) BNS, 3—1 (e)(r)(s) SC/ST Act
नाम आरोपी — (1) गोविंद कुमार चंद्रा पिता नरसिंह चंद्रा उम्र 32 वर्ष, (2) सूर्या उर्फ टोकेश्वर चंद्रा पिता बलवंत चंद्रा उम्र 28 वर्ष, (3) चूड़ामणि चंद्रा उर्फ मणि श्याम लाल चंद्रा उम्र 36 वर्ष, (4) बलवंत चंद्रा पिता श्याम लाल चंद्रा उम्र 46 वर्ष, (5) चक्रधर सिंह पिता श्याम लाल चंद्रा उम्र 46 वर्ष (6) हेम प्रकाश चौहान पिता संतोष चौहान उम्र 32 साल सभी सकिनान बड़े रवेली, थाना मालखरौदा जिला सक्ति (छ. ग.)
दिनांक 11.04.2025 को प्रार्थी जी. आर. बंजारे पिता कार्तिक बौद्ध उम्र 53 साल ग्राम पीहरिद का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.04.2025 के रात्रि 11:00—12:00 बजे ग्राम बड़े रवेली में उपरोक्त आरोपियों द्वारा ग्राम बासीन थाना डभरा का राहुल अंचल को चक्रधर चंद्रा के मकान में जातिगत गली गलौज व जान से मारने की नियत से लाठी, डंडा से मारपीट कर उसको अपमानित किया गया। जिसका वीडियो वायरल हुआ था, प्रार्थी के रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जातिगत गाली गलौच करते मारपीट कर अपमानित का वीडियो वायरल किया गया था, जिस पर पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर श्री संजीव शुक्ला के सतत् मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) जिला सक्ति द्वारा थाना के अतिरिक्त एस डी ओ पी सक्ती के नेतृत्व में विभिन्न टीमें गठित की गई थी, इन टीमों के द्वारा घटना में संलिप्त लोगों को दिनांक 12.04.2025 को पतासाजी कर अपराध कायम करने के ५ घंटे के भीतर पकडा गया ।
जिनसे पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया , मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपियों से मारपीट करने में प्रयुक्त डंडा, केबल तार, रस्सी, कैची, सुई को जप्त किया गया है, आरोपीगण द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने व आरोपीयो के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से उपरोक्त आरोपीगणों को दिनांक 12.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l
उक्त कार्यवाही में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, अनुविभागीय अधिकारी महोदय (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर
- थाना प्रभारी निरीक्षक सतरूपा तारम, कमलकिशोर महतो, गगन बाजपई , अमित सिंह, उप निरी. सी. पी. कंवर , कमल मैरिसा, समीर दूंगदूंग, स. उ. नि. आदित्य सिंह, दिलीप खलखो, जे. के. वर्मा, लक्ष्मण महानदिया, प्र. आर. पुष्पेंद्र कंवर, आरक्षक शत्रुघन जांगड़े , सरद सिडार, नन्ही राम यादव, अशोक टंडन, साइबर टीम, चौकी अड्भार, चौकी छपोरा के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।