तलवार लहराता हुआ युवक गिरफ्तार चांपा पुलिस की कार्यवाही
⏺️आरोपी सुरेश महाना उम्र 42 वर्ष निवासी कुम्हार पारा पुसौर थाना पुसौर जिला रायगढ़
⏺️आरोपी से एक नग लोहे का तलवार नुमा हथियार बरामद
⏺️आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
⏩दिनांक 17.07.2023 को ओभर ब्रिज कोरबा रोड चांपा में मुखबिर की सूचना पर चांपा पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी सुरेश महाना उम्र 42 वर्ष निवासी कुम्हार पारा पुसौर थाना पुसौर जिला रायगढ़ हाथ में तलवार लेकर लहराते हुए भयाक्रांत करते हुए पाए जाने पर विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी के आधिपत्य से एक लोहे का तलवार नुमा हथियार को बरामद कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
⏩उपरोक्त कार्यवाही में निरी मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक नागेश तिवारी, asi रामप्रसाद बघेल, आर रंजीत अनंत, माखन साहू, डिकेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा।
लोहे का धारदार कत्तानुमा हथियार लेकर गांव को लोगो को डराने वाला आरोपी को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार
⏺️ सूचना मिलते ही बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
⏺️ घेराबंदी कर आरोपी सरजू खैरवार को किया गया गिरफ्तार
⏺️ आरोपी सरजू के विरूद्ध 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांण्ड पर
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जरिये मोबाईल फोन से बलौदा पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम महुदा का खैरवार मोहल्ला में एक व्यक्ति लोहे का कत्ता धारदार नुमा हथियार को लेकर आने जाने वाले एवं आसपास रहने वाले व्यक्तियो को डरा धमका रहा था कि सूचना पर हमराह स्टाप एंव गवाहो के साथ जाकर घेराबंदी कर रेड किया जहां एक व्यक्ति मिला जो अपने हाथ में कत्ता दारदार नुमा रखा था जिसका नाम पता पुछने पर सरजू खैरवार उम्र 40 वर्ष साकिन महुदा खैरवार मोहल्ला थाना बलौदा को पकडकर उसके कब्जे से एक लोहे की कत्ता धार नुमा मिला बराबद किया गया ।
⏩आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सरजू खैरवार को आज दिनांक 18.07.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया है।