जांजगीर जिला के पामगढ़ में 20 दिनों से लापता एक युवक की लाश उसके घर से कुछ ही दूर तालाब में मिली है| सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| घटना पामगढ़ थाना के ग्राम चंडीपारा की है|
मिली जानकारी के अनुसार चंडीपारा निवासी करण दिनकर पिता स्वर्गीय हेतु राम दिनकर उम्र 35 वर्ष पिछले 15 दिसम्बर से लापता था| काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने 23 दिसम्बर को पामगढ़ थाना में गुम इंसान दर्ज कराया| इस बीच रविवार की दोपहर युवक के घर से कुछ ही कदम दूर तालाब में झाड़ियों के पास एक लाश तैरती हुई मिली| सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला| शव पूरी तरह गल चुकी थी | परिजनों ने कपड़े से उसकी पहचान की|फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जाँच कर रही है|