प्रमोद कुमार सोनवानी, मरवाही
मरवाही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाही में विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ किशन सिंह ठाकुर अध्यक्ष नगर पंचायत मरवाही ने किया। शिविर में जिला अस्पताल के चिकित्सक विशेषज्ञ डॉ. एस. के. तंवर (अस्थिरोग), डॉ. अंबरीन सबा (स्त्रीरोग), डॉ. अनीश ताम्रकार (शिशुरोग), डॉ. के.पी. सिंह (पैथोलॉजिस्ट), डॉ. मृत्युंजय सराफ, डॉ. सोनाली प्रकाश (चिकित्सा अधिकारी), एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षवर्धन मेहर द्वारा शिविर में आये हुये 378 मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया। शिविर में नेत्र रोग जांच कर 25 हितग्राहीयों को चश्मा प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर में 7 रक्तदान दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही शिविर में 27 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभान्वित किया गया। विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर के सफल संचालन में जिला कार्यकम प्रबंधक विभा टोप्पों, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार सोनी, आसुतोष पाडेय डीपीसी, सतीश सोनी बी. ए. एम. नरेश्वर दास बीईटीओ,जीपी बघेल पर्यवेक्षक, तान्या सिंह बीडीएम, सीपी गढेवाल जेएसए, रोशन सिंह उईके, बुधराम चकधारी, अंबर जायसवाल, प्रिया रजक, बुलंद गुप्ता एमएलटी सहित समस्त आरएचओ, सीएचओ, एवं स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।