प्रमोद कुमार सोनवानी , मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्ट्रेट के सामने जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित दुकान में स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की विक्रय हेतु बिहान मार्ट का शुभारंभ किया गया।
बिहान मार्ट में स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न गुणवत्तापूर्ण उत्पादों-नमकीन मिक्सचर, तेल, मसाला, अचार लड्ठू, रखिया एवं पपीता बडी, झाडू, फिनाइल, स्टेशनरी आदि सामग्रियों का विक्रय आज से शुरू हो गया है। मार्ट का शुभारंभ परियोजना निदेशक डीआरडीए दिलेराम डाहिरे ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर लेखाधिकारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास, जिला मिशन प्रबंधक दुर्गाशंकर सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक वित्त विनीत दुबे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक जायसवाल, विकास विस्तर अधिकारी डी.एस.दाउ, विकासखण्ड परियोजना प्रबध्ांक वंदना पैकरा, मंदाकिनी कौशरिया एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।