

सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि…
कृषि उपज मंडी सक्ती के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री की माता स्वर्गीय केशर बाई की तेरहवीं कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पुष्पांजलि देकर मृतात्मा के शांति एवं सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
गृह ग्राम जाजंग में आयोजित पूज्यनीय माता स्व केशर बाई के तेरहवीं भोज में आज अंचल के ग्रामीण जनों के साथ धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक जगत के पदाधिकारी शामिल हुए।
इन पलों में पंडित देवेंद्रनाथ अग्निहोत्री ने कहा कि माताश्री (96 वर्ष) के श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित आप सबके अपनत्व व प्यार के लिए हमारे परिवार की ओर से आप सबके प्रति साधुवाद व्यक्त करता हूं।