

ग्राम पंचायत दतौद में पहुंचा सुशासन तिहार, शिविर में हुआ जनसमस्याओं का त्वरित समाधान
मोटराइज्ड ट्राइसाइकल, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड से हितग्राही हुए लाभान्वित

सक्ती, 27 मई 2025// छत्तीसगढ़ शासन की अभिनव पहल ‘सुशासन तिहार’ प्रदेश में पारदर्शी, संवेदनशील एवं जवाबदेह प्रशासन की दिशा में एक सशक्त प्रयास सिद्ध हो रहा है। इसके अंतर्गत आयोजित समाधान शिविरों के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दतौद के हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम मे समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत दतौद में आयोजित समाधान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी
कीर्तन चंद्रा,
जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा परदेशी खूंटे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर पटेल, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो, जनपद पंचायत सीईओ सुश्री वर्षारानी चिकनजूरी सहित जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलो का अवलोकन कर अधिकारियों से सुशासन तिहार में प्राप्त मांगों और शिकायतों के निराकरण की जानकारी ली एवं प्राथमिकता के साथ सभी आवेदनों का निराकण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समाधान शिविर मे कलेक्टर ने शिविर मे पहुंचे सभी आवेदकों की मांग और समस्या को गंभीरता से सुना एवं संबंधित अधिकारी को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी कीर्तन चंद्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर पटेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने शिविर में आमजनता को संबोधित करते हुए कहा कि आमजनों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करना और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करना ही सुशासन तिहार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का यह बहुत ही अच्छा अभिनव पहल है। कलेक्टर श्री तोपनो ने संबोधित करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए ज्यादा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी, मोटराइज्ड ट्राइसाइकल, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित हितग्राहीमूलक सामग्रियों का भी वितरण किया। समाधान शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा विभागवार प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी आवेदकों को दी गई तथा शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियो को लाभान्वित भी किया गया।