

ग्राम पंचायत बेलाडुला के समस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि ग्राम पंचायत भवन में सुशासन तिहार के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने की मांग किया गया था वह पात्र हितग्राही 15 मई 2025 तक सर्वे ग्राम रोजगार सहायक के पास या अपने वार्ड पंच के पास संपर्क कर नाम जुड़वां ले नहीं जुड़ पाने की स्थिति में स्वयं जिम्मेदार रहेंगे
👏
निवेदक
सरपंच डॉक्टर नीरा शिव नारायण सिदार, उप सरपंच श्रीमती रामशिला टंडन
समस्त वार्ड के पंचगण
👏 👏👏👏