

हस्तरेखा एवं पंचागुली विशेषज्ञ की लगेगी दरबार

नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की १०३ वीं महाआरती में शामिल पंडित राजेंद्र शर्मा के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित करेंगे । साथ ही इन पलों मे १३ मई मंगलवार को महाआरती के पूर्व प्रातः १० बजे से प्रसिद्ध हस्तरेखा एवं पंचागुली विशेषज्ञ पंडित राजेंद्र शर्मा उपस्थित रह कर मंदिर परिसर में निःशुल्क लोगों का हस्तरेखा देख उनके समस्याओं का समाधान करेंगे पश्चात महाआरती में शामिल होंगे।