


जिला संवाददाता राम कुमार कुमार जिला शक्ति
बेलादुला/जैजैपुर दिनांक 06.09.2025 को छत्तीसगढ़ का रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में (आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष) शासकीय आयुर्वेद औषधालय कचंदा द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचंदा के सहयोग से आम जनों तक आयुर्वेद का प्रचार प्रसार किया एवं आयुर्वेद को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाल कर हर घर हर दिन आयुर्वेद के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए ग्राम कचंदा के गलियों में रैली निकल कर लोगों को आयुर्वेद के फायदे बताएं एवं लोगों को प्रेरित किया गया कि वह शासकीय आयुर्वेद औषधालय कचंदा में आकर समस्त प्रकार के बीमारियों के इलाज का लाभ लेवें।
डॉक्टर हेमंत कुमार भार्गव आयुष चिकित्सक, श्रीमती भगवती चंद्रा आयुष फार्मासिस्ट, श्री पोरेन्द्र कुमार भारद्वाज औषधालय सेवक रैली में उपस्थित रहे साथ ही साथ आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के लिए पंपलेट वितरण किया गया तथा विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों का रैली को सफल बनाने एवं आयुर्वेद के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने में अभूतपूर्ण सहयोग रहा। डॉ. हेमंत कुमार भार्गव ने विद्यालय के प्राचार्य श्री पंचराम कर्ष को सहयोग एवं साथ देने के लिए धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया।