संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155
श्रीवास नाई समाज जैजैपुर जिला सक्ति स्थान कोटेतरा डीवीएस स्कूल मे 11-02-23 को सामाजिक बैठक रखा गया था जिसमे समाज के पधाधिकारी का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसेम संगठन मंत्री के रूप मे चुना गया अध्यक्ष कृष्ण श्रीवास उपाध्यक्ष परस श्रीवास सचिव योगेन्द्र श्रीवास कोषाध्यक्ष पुरन श्रीवास संगठन मंत्री प्रकाश श्रीवास प्रसार मंत्री लाल बहादुर श्रीवास पंच सुरेश श्रीवास पंच एवं समस्त पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहेसमाज के लोगों मे हर्ष का माहौल है