श्री सिद्ध हनुमान मंदिर की महाआरती को लोगों ने किया आत्मसात… अधिवक्ता चितरंजय पटेल
महाआरती के साथ हनुमान लला के पूजन में शामिल होकर अभिभूत…पंडित रोहिणी तिवारी
सक्ती, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में २४ वें मंगलवार के उपलक्ष्य में महाआरती व पूजन में पंडित रोहिणी कुमार तिवारी के साथ झूल कदम महिला समिति ने सिद्ध हनुमान परिवार के साथ इक्यावन दीपों की भव्य महाआरती हनुमान लला को समर्पित की।
महाआरती के इन क्षणों में पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल एवम श्रद्धालुजनों ने समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
महाआरती के पश्चात श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार को पंडित रोहिणी तिवारी ने कहा कि महाआरती के साथ हनुमान लला के पूजन में शामिल होकर अभिभूत हूं तथा प्रभु से कामना है कि यह कृपा सब पर बनी रहे।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की महाआरती को हिंदू समाज आत्मसात कर लगातार उत्साह के साथ लगातार इसमें शामिल हो रही है जो सनातन धर्म के लिए शुभ संदेश है।
आज का महाआरती व पूजन पुजारी ओम वैष्णव ने कराया तो वहीं आयोजन का सफल संचालन कोंडके मौर्य ने किया तथा इन पलों की फोटोग्राफी अमित तंबोली ने किया।साथ ही बेबी रोली और मौली के द्वारा विशेष रंगोली की सजावट की गई।
आज का सिंदुर अभिषेक अविनाश ठाकुर, सावित्री यादव, रामगोपाल यादव तथा श्रृंगार राकेश पूजा टेकाम (भारतीय सेना) के साथ महाप्रसाद अमन यादव, अविनाश ठाकुर, नवीन प्रधान ने ओर से अर्पित की गई।