

महाआरती धार्मिक जागरण का सशक्त माध्यम … अधिवक्ता चितरंजय
सक्ती, नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ११२ वीं महाआरती में शामिल पंडित नरेंद्र मिश्रा संदरी, सक्ती के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को अर्पित किया।
इन पलों

में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने षष्ठोपचार पूजन पश्चात आरती कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा रिंकू निर्मलकर ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।

आज पंडित नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि महाआरती में प्रभु कृपा हाजिरी लगी है जिसके लिए मैं सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने महाआरती को धार्मिक जागरण का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन की हिंदू राष्ट्र के निर्माण में महती भूमिका होगी। इन पलों में माक पार्लियामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त तथा मुख्यमंत्री द्वारा इक्यावन हजार रुपए से पुरस्कृत डा विदेश मिश्र को भी मंदिर परिवार की ओर से सौभाग्य मिला पहना कर सम्मानित किया गया ।
आज सभी ने मंगलवार की ११२ वें महाआरती के बाद हमेशा की तरह सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से संगीतमय पाठ किया गया।

आज हनुमान जी को भोग पप्पू खरा, महाकाल ग्रुप, हुतासन देवांगन व यातायात थाना प्रभारी के द्वारा चढ़ाया गया तथा सुंदर काण्ड पाठ आदित्य अग्रवाल, गीतेश पांडे, अमन डालमिया, धीरज गबेल, अन्वी गबेल, सुधा जायसवाल की ओर से कराया गया। आज सुबह का श्रृंगार विकास प्लाई बोर्ड, शाम का श्रृंगार श्याम लाल तथा सिंदूर अभिषेक राम गोपाल देवांगन, सावित्री यादव ने किया ।