

पंडित घनश्याम पांडे एक धर्म परायण व्यक्ति…अधिवक्ता चितरंजय पटेल
नगर के शिव भक्त एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति पंडित घनश्याम पांडे ने अपने जन्म दिन पर आज श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंच पूजन_

आरती के साथ माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। इन पलों में १२० वीं महाआरती में शामिल पंडित घनश्याम पांडे को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर

परिवार ने मंत्रोच्चार के साथ अक्षतपुष्प वर्षा कर जन्म दिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना किया। इस अवसर पर पंडित घनश्याम पांडे ने मंदिर परिवार के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबका स्नेहप्रेम सदा मिलता रहे तो वहीं मंदिर परिवार की ओर से संरक्षक अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने पंडित घनश्याम पांडे को धर्म परायण व्यक्ति बताते हुए उनसे आग्रह किया कि मंदिर परिवार को आपका हमेशा साथ मिलता रहे।
आज जन्मोत्सव के पलों में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव, कोंडके मौर्य, महेंद्र गबेल, अमित तंबोली, राकेश टंडन के साथ युवा अधिवक्ता मनोज जायसवाल, रामु जायसवाल, अनिल राठौर आदि शुभ चिंतकों व परिजनों ने उन्हें सौभाग्य हार एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी।