

*न्यूज़ चांपा ।। भाद्रपद या भादो महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ था शुक्ल पक्ष की इसी तिथि को देवी श्री राधा जी का जन्म हुआ था इसलिए प्रत्येक वर्ष भादो महीने के (कृष्ण पक्ष )की अष्टमी तिथि को दुनिया भर में सनातन धर्मावलंबियों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व और इसी महीने को (शुक्ल पक्ष )की अष्टमी तिथि को श्री राधा अष्टमी का महापर्व मनाया जाता है बरपाली चौक डागा कॉलोनी में भी कमला देवी के घर में भी पूरे परिवार सहित उत्सव मनाया गया अंशिका एवं लक्ष्य ऐरन अग्रवाल ने भी उत्सव का भरपूर आनंद लिया श्री राधा जी की जन्मस्थली बरसाने, ( मथुरा और वृंदावन) में यह पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तरह बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। बोलो बरसाने वाली राधा रानी जी की जय !!