

अलग अलग जगहों से 04 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार
⏺️ आरोपियों के कब्जे से 63.300 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब 12400/₹ कीमती को किया गया है बरामद
⏺️ सभी आरोपियों के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏩ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्ग दर्शन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में DSP श्री जितेंद्र खूंटे, SDOP चांपा श्री यदुमणी सिदार के कुशल मार्ग दर्शन में रेड कार्यवाही किया गया जिसमें थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा आरोपी रामनाथ निवासी ग्राम राहौद एवं सुमित सूर्यवंशी निवासी बुंदेला थाना शिवरीनारायण के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं परिवहन में उपयोग प्लेटिना मोटर सायकल बरामद थाना बलौदा पुलिस द्वारा आरोपी रमेश कुमार धनुवार उम्र 25 साल निवासी बुडगहन थाना बलौदा के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी संतोष उर्फ बुचून जायसवाल उम्र 51 साल निवासी चंडीपार पामगढ़ के कब्जे से 15.300 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध/धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे थाना शिवरीनारायण से निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि जयनंदन मार्बल प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र राहौद प्रधान आरक्षक सतीश राणा, विकाश मिश्रा, राजेश कश्यप, विवेक ठाकुर, रामगोपाल भारती, आनंदराम सांण्डे, बेदराम पटेल, शिवकुमार कश्यप थाना बलौदा से निरीक्षक मनीष तंबोली थाना प्रभारी बलौदा, सउनि कौशल सिदार, प्रतिभा राठौर, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, मुकेश यादव, आर0 श्याम राठौर,महेश राज, प्रहलाद निर्मलकर थाना पामगढ़ उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, म.प्रधान आर. बलमती यादव, श्याम सरोज ओगरे, टिकेश्वर राठौर, भुनेश्वर साहू, सूरज पाटले का सराहनिय योगदान रहा।