संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
नोट किसी भी तरह के शादी, पार्टी, जन्मोत्सव कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, या अपने दुकान बिजनेस का प्रचार प्रसार या हमारे डिजिटल पंचायत के वेबसाईट पर अपलोड करने के लिए संपर्क करे क्षेत्रीय कार्यालय पब्लिक न्यूज, पर
बिलासपुर मे चंद्रा एकेडमी का संचालन करता है तो शिरोमणी तो छोटे भाई इंजीनियर के पद पर है पदस्थ
बेलादुला / नवीन जिला सक्ति के जैजैपुर ब्लॉक के डिजिटल पंचायत बेलादुला के श्री सचेन्द्र लाल चंद्रा के पुत्र शिरोमणि चंद्रा तथा शिवांग के शादी समारोह के आयोजन के अवसर पर छत्तीसगढ़ के पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता पद्म श्री अनुज शर्मा नवीन जिला सक्ति बनने के बाद पहली बार डिजिटल पंचायत बेलादुला गाव मे शादी समारोह के अवसर पर पहुंचे आपको बता दे की 14 फरवरी वैलेंटाइन दिवस एक अवकाश दिवस है, जिसे 14 फ़रवरी को अनेकों लोगों द्वारा दुनिया भर में यह उत्सव धूम धाम से मनाया जाता है।
हर कोई की इच्छा , चाहत तमन्ना होती है को अपनी शादी सबसे अनोखी और अनुकरणीय पल हों जो वास्तव में यादगार हो सबके मन में बसे हो हर कोई उस शादी समारोह में पहुंचे हम बात कर रहे है शिरोमणि शिवांग दोनो भाई को जो की माध्यम परिवार में शिरोमणि का जन्म 21.08.1989 तथा शिवांग का जन्म 16.12.1991 में बेलादूला के सचेंद्र लाल चंद्रा के घर जन्म लिए बचपन से होनहार , पढ़ाई लिखाई में लगन रखने वाले शिरोमणि शिवांग की पढ़ाई गांव में ही पहली से दसवीं तक दोनो भाई उसके बाद कचन्दा के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में 12वी तक तथा बड़े भाई रायगढ़ के बी ई करने के बाद 2014 में छात्रावास अधीक्षक में चयन हुए, फिर 2016 में नारायणपुर में पॉलीटेक्निक कॉलेज में लेक्चर के पद पदस्थ थे
कई शासकीय नौकरी को त्याग कर अब स्वय द्वारा चंद्रा एकेडमी के नाम से संचालित बिलासपुर में खुद की संस्थान है जहां पर सीजीपीएससी, व्यापम, एसएससी, रेलवे सहित अन्य प्रतियोगी का मार्गदर्शन देते आ रहे हैं इस चंद्रा एकेडमी की खास बात की अपने गांव से कोई भी विद्यार्थी एडमिशन होने जाता है उससे केवल 1000 एक हजार पंजीयन शुल्क ही लिया जाता है बाकी मुफ्त में शिक्षा दिया जाता है जो वाकई मिशाल है
अपने आप। में तो वही छोटे भाई शिवांग कोरबा में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई किए जो अब जिंदल में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है तो वही होने वाली पत्नी स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ हैं दोनो भाई के शादी समारोह में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 15 फरवरी को रात के समय छत्तीसगढ़ के पहली सुपर स्टार अनुज शर्मा का आगमन हुआ तो वाही दो दो भाई के शादी समारोह में जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा सहित चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे इस कार्यक्रम की लोग जमकर सराहना कर रहे है तो वही लोगो मे काफी उत्साह उमंग के साथ अनुज शर्मा के कार्यक्रम का आनंद लिया तो
वही पब्लिक न्यूज छत्तीसगढ़ के रिपोर्टर ने भी अनुज शर्मा से अपनी प्रतिक्रिया और अनुभव जानने की कोशिश की जिसमे उसने बतलाया की बहुत ही सुखद अनुभव रहा गांव के आना कहा मंडप 14 तारीख को, देवपूजन , हरिद्रलेपन 15 तारीख को, बारात प्रस्थान 16 को शिरोमणि संग दीक्षा ग्राम बेलादुला से नवापरा छाल तथा बारात प्रस्थान 17 को शिवांग संग किरण ग्राम बेलादुला से ठठारी के लिए प्रस्थान होगा आशीर्वाद समारोह तथा प्रीतिभोज 18 तारीख को होगा