सक्ती, 24 अगस्त 2024,// शासन की ओर से मिलने वाली मुफ्त राशन का लाभ लेने के लिए ई- केवाईसी करवाना अनिवार्य है। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला सक्ती के जिन राशनकार्डधारियों ने अभी तक ई- केवाईसी नहीं करवाया है, वे उनके राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का ई -केवाईसी यथाशीघ्र एक-दो दिन के भीतर करवा लें, ताकि मुफ्त राशन की योजना का उन्हें निरंतर लाभ मिलता रहे एवं कोई असुविधा न हो।
विकासखण्ड सक्ती में 25114, मालखरौदा में 30251, जैजैपुर में 36182, डभरा में 30498 इस प्रकार जिले के लगभग 1 लाख 36 हजार राशनकार्डधारी सदस्यों ने अभी तक ई केवाईसी नहीं करवाया है। राशन वितरण में हो रही गड़बड़ियां और फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए शासन द्वारा सभी राशनकार्डधारी सदस्यों का ई- केवाईसी करवाया जा रहा है। ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि को शासन द्वारा कई बार बढ़ाया जा चुका है, तिथि बढ़ने से हितग्राहियों को काफी राहत तो मिली है, लेकिन कुछ राशनकार्डधारी जानकारी के अभाव में अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवा सके हैं, जिन्हें जल्द ही ई केवाईसी करवाने की जरूरत है। जानकारी के अभाव में कोई भी राशनकार्डधारी ई केवाईसी से वंचित न रहे इसके लिए कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर जिले के सभी दुकान संचालकों को ई-केवाईसी शेष सदस्यों की सूची उपलब्ध कराई गई है। दुकान संचालकों को आवश्यकतानुसार उचित मूल्य दुकान में उपस्थित रहकर/वार्डों में कैम्प लगाकर अथवा घर-घर जाकर ई- केवाईसी करने हेतु निर्देशित किया है, साथ ही दुकान संचालकों को कड़ी हिदायत दी गई है कि ई केवाईसी कार्य में अनियमितता अथवा मनमानी की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले के खाद्य निरीक्षकों को ई -केवाईसी की प्रगति की सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।
ई-पॉस मशीन से नि:शुल्क हो रहा ई-केवाईसी
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले की 348 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है। उचित मूल्य की दुकान में दिए गए ई-पॉस उपकरण के जरिए राशनकार्डधारियों का ई- केवाईसी किया जा रहा है। ई- केवाईसी की प्रक्रिया नि:शुल्क है, किसी भी राशनकार्डधारी को ई-केवाईसी के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ई-केवाईसी कराने के लिए राशनकार्डधारी मुखिया एवं राशनकार्ड में सम्मिलित सभी सदस्य अपने-अपने आधार नंबर के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुंच कर विक्रेता के जरिए फिंगरप्रिंट स्कैन करवाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। यदि जिले का कोई राशनकार्डधारी सदस्य दूसरे जिले में निवासरत है तो अपने निवास के समीपस्थ उचित मूल्य दुकान में जाकर भी ई- केवाईसी करा सकते है।