

भुपदेवपुर-शा.उ.मा.वि.भूपदेवपुर जनभागीदारी समिती के नव नियुक्त अध्यक्ष एवं महामंत्री चपले मंडल भाजपा खेम कुमार साहू ने आज सवेरे 7 बजे स्कूल के प्रांगड़ में आयोजित स्वंत्रतादिवस के ग्रामीण स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया एवं उन्होंने स्कूल के पुरे स्टाफ सहित बच्चों एवं गांव से आये वरिष्ठ ग्रामीण एवं प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी ।। खेम साहू जी ने कहा है की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प में छत्तीसगढ़ प्रभावी भूमिका अदा कर रही है हमारी सरकार विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प को लेकर राज्य के चौमुखी विकास के लिए नई-नई योजनाएं तैयार कर रही है उन्होंने राज्य की जनता को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों के कठिन संघर्ष और बलिदान से हमें आजादी मिली है आजादी के लिए हमारे पुरखों ने अंग्रेजी साम्राज्यवाद के विरुद्ध लंबा संघर्ष किया और उनके बलिदान और संघर्षों के फल स्वरुप

मिली आजादी को हमें छोड़ बनाए रखना है लोकतांत्रिक ताकतों को मजबूत बनाना है और हमारे इस स्कूल के संस्थान को उच्च शिखर पर ले जाकर हमारे स्कूल का, माता-पिता का, शिक्षक गणों का,गांव का राज्य का एवं देश का नाम रोशन करना है श्री खेमसाहू जी ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से संबोधित कर कहा की संघर्ष करने से सफलता जरूर मिलती है व हमें पढ़ाई करते-करते एक लक्ष्य लेकर चलना है कि मुझे इस देश के लिए छोटा सा सहयोग के रूप में कोई भी सरकारी सेवा या संस्थागत सेवा का अवसर प्रदान हो तो भी एक देशभक्त भक्ति कहलायेगा ऐसे उच्च विचार लेकर के हमें पढ़ाई करना है और देश की रक्षा करना है यही हमारी देशकाल पात्र के अनुसार देश के लिए एक छोटा सा सेवा त्याग तपस्या और बलिदान है ।
भारत माता की जय