शास. महाविद्यालय जैजैपुर में वार्षिकोत्सव 06.02.2023, दिन- सोमवार, को
आप सब को अत्यंत हर्ष के साथ आमंत्रित किया जाता है, कि महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।समारोह की सम्पन्नता के लिए आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है ।मुख्यअतिथि – मा. केशव प्रसाद चन्द्रा जी (विधायक वि.स. जैजैपुर)
अध्यक्षता श्री उमाशंकर बंजारे (प्राचार्य शा. महाविद्यालय जैजैपुर) विशिष्ट अतिथि – मा. निर्मल सिन्हा जी (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा छ.ग.) मा. राकेश अग्रवाल जी (अध्यक्ष जनभागीदारी) मा. अभिषेक स्वर्णकार जी (प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस)
॥ विनीत ॥
समस्त महाविद्यालय परिवार
शास. महाविद्यालय जैजैपुर, जिला-सक्ती (छ.ग.)