सक्ती/बेलादुला , सक्ती जिले में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला इकाई के तत्वावधान में आगामी 24 फरवरी शनिवार को सतनामी समाज युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन होने जा रही है। यह कार्यक्रम 24 फरवरी को सक्ती नगर के सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष आर पी भतपहरी साहब होंगे । विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश संगठन से प्रदेश संरक्षक विनोद भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष पी पी सांडे, प्रदेश सहसचिव विजय कुर्रे, पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा तथा लाल साय खुंटे सहित अन्य अतिथिगण शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष छोटे लाल भारद्वाज करेंगे। इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज शक्ति ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष अमर सिंह जांगड़े ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला इकाई के साथ-साथ मालखरौदा, जैजैपुर, डभरा तथा सक्ती ब्लाक ईकाई के पदाधिकारी जी जान से जुटे हुए हैं। सक्ती ब्लाक अध्यक्ष अमर सिंह जांगड़े ने आगे बताया कि सक्ती जिले में सतनामी समाज द्वारा यह पहला बड़ा आयोजन है। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारियों के साथ -साथ सतनामी समाज के अधिकारी कर्मचारियों का समूह भी जी जान से जुटा हुआ है। आयोजकों द्वारा प्रतिभागी युवक -युवतियों के लिए 200 रू पंजीयन शुल्क तय किया गया है। इस वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रतिभागी युवक-युवतियों के लिए संवैधानिक नियमों के तहत युवतियों को 18 वर्ष तथा युवकों को 21 साल की आयु पूरी करनी जरूरी होगी। इसके अतिरिक्त पंजीयन के समय प्रतिभागी युवक-युवतियों को दो – दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो भी लेकर पहुंचने की अपील की गई है। यह वैवाहिक परिचय सम्मेलन प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला ईकाई तथा अधिकारी कर्मचारी सतनामी समाज के आयोजकत्व में सम्पन्न होने जा रही है। इस आयोजन को लेकर सतनामी समाज में उत्साह देखने को मिल रही है।