

शक्ति जिला के मॉलख़रौदा थाना के भडोरा के श्रीमती विद्या चन्द्रा लगाइन आरोप आऊ थाना म दिन हे दरखास
शक्ति/बेलादुला, आपको बता दे कि सकती जिला के मॉलख़रौदा थाना के भडोरा निवासी श्रीमती विद्या चन्द्रा अपने पति राकेश चन्द्रा, ग्राम भडोरा थाना मालखरौदा, जिला सक्ती का निवासी हूं जो कि शादी के 1 माह बाद से मारपीट करते आ रहे है, बीच में दस माह पहले महिला परामर्श केन्द्र सक्ती में मामला चला जहां पर पति पत्नी को समझौता करा कर राजीनामा करा दिया गया था, यह समझाकर कि अब की बार से मारपीट नहीं करूंगा कहकर वहां से ले आये और उसके तीन माह बाद पुनः मारपीट करना चालू कर दिया, उसके बाद बीच बीच में मारपीट करते रहता था। इसी दरमियान 24.07.2025 त्यौहार के दिन मारपीट किया और दिनांक 25.07.2025 को दोपहर 01 बजे के आसपारा फिर गला दबाकर मारपीट किया उसके बाद फिर टांगी लेकर मारने दौड़ा और बोला की जेल जाउंगा तो जाउंगा लेकिन जान समेत मार दूंगा । इस घटना में गले में चोट , पीठ एवं दायां हाथ में चोट आई है जिसमें मेरी सास उषा चन्द्रा मारपीट में शामिल रही। फिर मैं अपनी जान बचाकर दो साल के बच्चा को लेकर भागी और 112 को सूचना दिया, मौका में 112 की गाड़ी आई गाड़ी पहुंचने के पहले ही मेरी सास ससुर एवं पति घर से फरार हो गये, फिर मै अपने माता पिता को फोन किया मेरा मायके बेलादुला है गिरधारी लाल चंद्रा मेरा पिताजी है और फिर वे लोग आये एवं 112 के सामने ही मुझे लेकर मालखरौदा थाना पहुंचे । उसके बाद मेरा डाक्टरी मुलाहिजा कराए फिर देर शाम के मेरे को थाना मॉल ख़रौदा से पावती मिला और मैं उस शिकायत पर पर कारवाही चाहती हु,