
संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155
बेलादुला /सरकारी स्कूल का शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का छत्तीसगढ़ सरकार दावा कर रही है लेकिन धरातल का सच इसके विपरीत है प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों का लापरवाही सामने आई है विद्यालय के शिक्षकों पर बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी है जब शिक्षक ही विद्यालय में अपने दायित्व को भूलकर खर्राटे लेंगे तो बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा
यह पूरा मामला सक्ती जिला के अंतर्गत विकास खण्ड जैजैपुर का हैं जहां जैजैपुर विकास खण्ड के आने वाले संकुल केंद्र मुरलीडीह के ग्राम पंचायत करौवाडीह में शासकीय प्राथमिक शाला में एक ऐसे सरकारी शिक्षक है जो पिछले लगभग 5 सालो से लगातार स्कूल में ही ड्यूटी के दौरान सोते रहता हैं जिससे बच्चों के भविष्य बर्बाद हो रहा है मिली जानकारी के अनुसार करौवाडीह के शासकीय प्राथमिक शाला में रतनसिंह मराबी जो कि सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं
बता दें कि पिछले लगभग 5 वर्षों से ये सरकारी शिक्षक ड्यूटी तो आता है लेकिन स्कूल में आने के बाद कार्यालय में सोते रहता है इसकी जानकारी प्रधान पाठक को है लेकिन आज तक इसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं किया है
शिक्षक को सोया देखकर मीडिया के संज्ञान में आने पर इसका वीडियो बनाकर खबर दिखाया गया अब देखना होगा की शिक्षा विभाग इस शिक्षक के ऊपर क्या कार्यवाही करती हैं इस खबर को देखने के बाद अभिभावकों में आक्रोश है उनका कहना है कि पढ़ाने के समय में शिक्षक विद्यालय में सोएंगे तो बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा
बता दें कि सरकारी विद्यालयों की यही स्थिति है जो अभिभावकों की चिंता का विषय है सरकारी विद्यालयों की बदहाल शिक्षा व्यवस्था के कारण ही निजी विद्यालय फल फूल रहे हैं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक ओर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से शिक्षा का स्तर सुधारने में लगे हुए हैं वहीं हिंदी स्कूलों का स्तर गिरता जा रहा है