श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सक्ती के द्वारा जिला सक्ती में दुर्घटना में अंकुश लगाने के लिए सक्ती क्षेत्र में की जा रही पहल:-
वाहन चालकों को ब्रिथ एनेलाइजर से शराब सेवन करने की चेकिंग की जा रही है जिसमें फगुरम चौक मे हाइवा ट्रक चालक बृजेश कुमार यादव पिता रामलोचन यादव उम्र 35 साल साकिन भेसोड बलयापहाड़ लालगंज मिर्जापुर द्वारा वाहन क्रमांक CG11 BM 0260 को शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन को जप्ती कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा शराब सेवन करने वाले चालक पर धारा 185 MV Act. के तहत ₹10000 का समन शुल्क काटा गया है