जैजैपुर/बेलादुला: दिनांक 3/2/24 को स्वास्थ संयोजक कर्मचारी संघ ब्लाक जैजैपुर द्वारा श्री गौतम चंद्रा ब्लाक अध्यक्ष के अध्यक्षता में आवास्यक बैठक रखा गया था जिसमे जगन्नाथ गोस्वामी जिला अध्यक्ष , शत्रुहन कैवर्ट संभाग अध्यक्ष श्री बीरेंद्र सिंह कुर्रे ब्लाक उपाध्यक्ष ,कलेस्वरी नायक ब्लाक अध्यक्ष के सांथ सांथ ब्लाक के सभी पदाधिकारी और बहुँतो की संख्या में कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
श्री चंद्रा जी ने बताया कि हमारे बीएमओ डा.शशि प्रभा बंजारे मैडम की मार्गदर्शन व सहयोग से सभी कर्मचारी अपने फील्ड में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों का सत प्रतिसत निर्वाह कर रहे है। अपने ब्लाक स्तर पर एक दो समस्या है जिसको जल्द निराकरण कराने की संघ द्वारा निर्णय लिया गया है जैसे स्थाई लेखापाल नही होने की वजह से बहुत कर्मचारियों का समयमान वेतन नही जुड़ पाया है जिस संबंध में संघ द्वारा आवेदन दिया गया था और आगे भी उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा