
शिक्षा की धारा को जन जन तक नि शुल्क प्रदान करने वाले शिक्षक लोगो के लिए बनी मिशाल, युवा कैरियर एकेडमी तुषार वरदान
जैजैपुर/बेलादुला: संस्कार विद्या मंदिर जैजैपुर के संस्थापक काशीराम चंद्रा ने संस्कार जो डालने के लिए युवा / युवतियो को पुलिस के लिए तैयारी कर रहे है उनमें एकरूपता दिखाने के लिए टी-शर्ट बाटे उन्होंने कहा कि नेक कार्य के लिए नेता एवं गणमान्य लोगों को आगे आना चाहिए

ताकि जो भी युवा / युवतियो हैं जो पुलिस या आर्मी की तैयारी के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि उनका मनोबल बढे और वे अपने कार्य में प्रसिद्धि प्राप्त कर सके। जैजैपुर के तुषार ओडेकेरा भजन भाठा मैदान राम राम जैतखाम पास में 2 जून को संस्कार सेन्ट्रल स्कूल के डॉयरेक्टर काशीराम चंद्रा सहित जैजैपुर थाना प्रभारी श्री ललित चंद्रा जी उपस्थित होकर पुलिस भर्ती सहित अन्य प्रतियोगिता में तैयारी कर रहे हैं उन युवा युवतियों को टी-शर्ट प्रदान किया। टी-शर्ट पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर पुलिस ट्रेनिंग देने वाले सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे और युवा युवतियों को पहचान के लिए यह टीशर्ट प्रदान किया

गया सभी लोगो के चेहरे खिले हुए नजर आए। इस तरह से करने पर हमारे जैजैपुर क्षेत्र के युवा युवतियों में उमंग एवं उत्साह का माहौल होगा और वह अपने ट्रेनिंग को मेहनत एवं लगन से करेंगे और कामयाबी प्राप्त करेंगे। दिनांक 02/06/2024 को युवा कैरियर एकेडमी तुषार मे विविध प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को संस्कार सेन्ट्रल स्कूल के डॉयरेक्टर श्री के.आर.चंद्रा द्वारा समस्त बच्चों को टी शर्ट वितरण किया गया। बच्चों के चेहरे खिले हुए थे बच्चों में उत्साह सहित उमंग था। इस कार्यक्रम में उपस्थित

श्री ललीत चंद्रा जी थाना प्रभारी जैजैपुर ने भी बच्चों को फिजिकल की तैयारी करने हेतु विभिन्न प्रकार के टिप्स देकर मोटिवेट किए। कार्यक्रम में उत्तम चंद्रा सर, लीलाधर चंद्रा सर, शंकर धीरहे सर ,अजय भारद्वाज पुलिस, जोत राम मिरी फिजिकल उस्ताद व खोज राम गुरुजी मुख्य रूप से उपस्थित थे।*