संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155 बेलादुला
जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया. साथ ही, कॉलेज प्रबंधन के द्वारा भी विभिन्न विधा में प्रतियोगिता के तहत छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया. सम्मान के बाद छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा. इस दौरान वार्षिकोत्सव का भी आयोजन किया गया, जहां छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और खूब तालियां बटोरी. प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एसडी झा थे. यहां अतिथि के रूप में प्रकाश इंडस्ट्रीज चाम्पा के वाइस प्रेसीडेंट उदय सिंह, वेलफेयर ऑफिसर राजू यादव, लॉ ऑफिसर विनय कुमार दास, विनय कुमार बाजपेयी, शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ के प्राचार्य डॉ. बीके पटेल, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मुरलीधर चन्द्रम मौजूद थे.
वार्षिकोत्सव के पहले कॉलेज के विभिन्न 22 कक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में किया गया, जिसके बाद छात्र-छात्राओं में खुशी दिखी, वहीं अतिथियों ने भी प्रतिभा सम्मान के आयोजन की सराहना की. साथ ही, कॉलेज प्रबंधन ने भी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान अतिथियों के हाथों कराया. प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान के बाद अतिथियों को भी वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में आयोजन संयोजक पत्रकार राजकुमार साहू प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एसडी झा ने कहा कि सम्मान मिलने से छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ेगा, वहीं अन्य छात्राओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि आयोजन करने वाली समिति तारीफ के काबिल हैं, क्योंकि यह एक अच्छी परंपरा है, जिसकी शुरुआत कॉलेज में शुरू हुई है. डॉ. झा ने कहा कि शिक्षा से ही उत्तरोत्तर विकास होता है. ऐसे में शिक्षा क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान सभी के लिए अनुकरणीय है. प्रकाश इंडस्ट्रीज चाम्पा के वाइस प्रेसीडेंट उदय सिंह ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से अच्छा सन्देश छात्र-छात्राओं के मध्य गया है. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के व्यक्तित्व से वे परिचित थे. आज इस आयोजन में शामिल होने पर बड़ी खुशी हुई है और गौरव महसूस हुआ है.
किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मुरलीधर चन्द्रम ने कहा कि ऐसे आयोजन होने से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है. प्रतिभा सम्मान के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ है, जिससे प्रतिभाओं को आगे बढ़ने की सीख मिलती है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में छात्र-छात्राओं का सम्मान हुआ है, इस सम्मान से छात्र-छात्राओं में बड़ी खुशी दिखी है, इससे उन्हें आगे बढ़ने प्रोत्साहन मिला है. प्रकाश इंडस्ट्रीज के वेलफेयर ऑफिसर राजू यादव ने कहा कि वे खुद कॉलेज के छात्र रहे हैं, इसलिए इस आयोजन में आकर बड़ी खुशी हुई है और छात्र-छात्राओं में आयोजन को लेकर भी उत्साह दिखा है, यह आयोजन की सफलता की सार्थकता को प्रदर्शित करता है. शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ के प्राचार्य डॉ. बीके पटेल ने कहा कि पत्रकार राजकुमार साहू ने मिसाल पेश की है. उनके द्वारा अपने बड़े भाई वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में कॉलेज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया है, यह सराहनीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं में अच्छा सन्देश गया है और वे बेहतर शिक्षा के तत्पर होंगे.
मीडिया से चर्चा में शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एपी वर्मा ने कहा कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इसी कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभावान कॉलेज के 22 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया, यह सराहनीय प्रयास है, जो उनके छोटे भाई पत्रकार राजकुमार साहू के माध्यम से किया गया. इस आयोजन से छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक दिशा में और आगे अग्रसर होने प्रोत्साहन मिलेगा.कार्यक्रम का संचालन प्रो. एमआर बंजारे और आभार प्रदर्शन प्रो. ओपी सिंह ने किया. इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर एपी वर्मा, प्रोफेसर आरके पांडेय, प्रोफेसर एसके मधुकर, डॉ पीके सिंह, डॉक्टर जीएन सिंह, डॉ. एमएल पाटले, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. कोमल शुक्ला, डॉ. आभा सिन्हा, डॉ अभय सिन्हा, ओमप्रकाश सिंह प्रोफेसर नरेश आजाद, प्रोफ़ेसर धनेश्वरी पटेल, डॉ पुष्पा सिंह, श्रीमती माधुरी ज्योत्सना लदेर, वर्षा रानी खाखा, डॉ मंजू लता कश्यप, रामसेवक भगत, पूर्णिमा सूर्यवंशी, पूनम थवाईत, रामगोपाल खूंटे, रामगोपाल राठौर, शालिनी पांडेय, राजेश दुबे, केके पटेल, डॉक्टर डीएस मरावी, डॉक्टर केके मिश्रा, कंचन ल%A