सक्ति पुलिस की आम नागरिकों से अपील है कि प्रायः देखने में आ रहा है कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के आम लोंगों को जानकारी नही है कि उनका बैंक खाता अलग अलग बैंकों में खुला हुआ है और धोखधड़ी करने वाले उनके खातों का इस्तेमाल कर साइबर अपराध या अन्य गैरकानूनी घटना घटित कर रहे है सक्ती पुलिस आम जनमानस से अपील करती है कि निम्न बातों का ध्यान रखें और अमल करे:-
⏩ सतर्कता
*01. जान पहचान/अनजान व्यक्तियों से किसी प्रकार के प्रलोभन में आकर आनलाईन खाता न खुलवायें और अपने खाता को किसी से साझा न करे *
- अपने आधार नंबर, पैनकार्ड नंबर अथवा अन्य दस्तावेज संबंधित जानकारी किसी भी व्यक्ति से शेयर न करे।
- इस प्रकार खाता खोलने वालों के बारे में तत्काल पुलिस में सूचना दें।
⏩ कारण - आपके बैंक खातों का साइबर ठगी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में हो सकता है इस्तेमाल।
- ऐसे बैंक खातों के खाताधारकों को देश के विभिन्न राज्यों से नोटिश भेजकर तलब किया जाता है तथा कई मामलों में गिरफ्तारियां भी हुई है।
- अपराधी ऐसे बैंक खातों का इस्तेमाल कर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर धोखाधड़ी करते है।
⏩ बचाव
*01. इस प्रकार की घटना होने पर तत्काल नजदीकी बैंक अथवा संबंधित बैंक से सम्पर्क कर नियमानुसार कार्यवाही करें। - अपने बैंक खातों की जांच समय समय पर स्वयं अपने शाखा जाकर जांच करते रहें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधी होने पर तुरन्त बैंक में शिकायत दर्ज करायें