

सक्ती ज़िले की पुलिस द्वारा “विश्वास यात्रा – जहाँ गाँव, तहाँ थाना” नामक एक विशेष जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया गया है

। यह एक दीर्घकालिक व सतत प्रक्रिया के रूप में संचालित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य ग्रामीण जनों से सीधे संवाद स्थापित कर पुलिस एवं जनता के बीच विश्वास एवं सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना है।

इस अभियान के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों को सप्ताह के सातों दिनों (सोमवार से रविवार) में विभाजित किया गया है।

यह सुनिश्चित किया गया है कि पुलिस टीम सप्ताह में कम से कम एक बार प्रत्येक गाँव का नियोजित रूप से भ्रमण कर वहाँ की समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों से प्रत्यक्ष रूप से अवगत हो सके।

प्रत्येक दिवस के लिए एक लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो अपनी टीम के साथ संबंधित ग्राम में पहुँचकर संवाद स्थापित करेगा। अभियान की सतत निगरानी एवं जवाबदेही के लिए प्रत्येक दिन की विश्वास यात्रा की जानकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से दैनिक स्थिति रिपोर्ट (DSR) में संकलित की जाएगी।

इस अभियान का व्यापक प्रचार थानों एवं पंचायत भवनों में फ्लेक्स बैनरों के माध्यम से किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को इसकी जानकारी प्राप्त हो एवं वे इसमें सक्रिय सहभागिता निभा सकें।
सक्ती पुलिस इस अभियान के माध्यम से पुलिसिंग को अधिक संवेदनशील, उत्तरदायी एवं जनकेंद्रित बनाने के अपने प्रयासों को और सशक्त बनाने की दिशा में अग्रसर है।
जयहिंद।