संवाददाता
श्रीमती सुनीता महंत
मोबाईल नंबर 9977109155
बेलादुला/सक्ति जिले के जैजैपुर में दिनांक 22/04/23 को जैजेपुर विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस पार्टी के गद्दावर नेता मनानीय श्री कमल किशोर साहू वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रतिवर्ष की भांति अकती पर्व के शुभ अवसर पर साहू समाज के धर्मशाला पर जैजेपुर और हसोद के ( मिलान चौक ) पर शीतल प्याऊ जल का व्यवस्था फीता काट कर किया गया जिस तरह मनानीय श्री कमल किशोर साहू जी ने कहा अपने उद्बोधन पर की आने वाले राहगीरों के लिए यहां पर साहू समाज धर्मशाला के पास रूके और पानी पीने के उत्तम व्यवस्था की गई है लोगों को राहत मिलेगी भारी सांख्या में साहू समाज के लोग जैजेपुर में मौके पर उपस्थित रहे साहू समाज के पदाधिकारी साथ ही साथ कमल किशोर साहू जी ने कहा कि पिछले साल से अब तक यह व्यवस्था किया गया है जब तक मैं रहूंगा तब तक यह व्यवहार प्रत्येक वर्ष पर साहू समाज द्वारा जैजेपुर मैं करूंगा कार्यक्रम में खम्हन साहू, रमेश साहू, संतोष साहू, हरनारायण साहू, बंटी साहू, सैकड़ों की संख्या में साहू समाज सहित ग्रामीण जन रहे