संवाददाता
श्रीमती सुनीता महंत
मोबाईल नंबर 9977109155
बेलादूला/क्या आप स्वयं का रोजगार प्रारम्भ करने के यदि ऐसा है इच्छुक तो आप निम्न पते पर सम्पर्क करें/लिखें। है
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जिला अस्पताल के आगे जर्वे रोड जांजगीर जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) परिवार वाले रोजगार को विभिन्न व्यवसायों में रोजगार अगस्त 2009 में प्रदान किया जा रहा है। अ. प्रशिक्षण के लिए पात्रता: 1. आवेदक जिला जांजगीर-चांपा का स्थाई निवासी हो। 2. बी.पी.एल. परिवार में नाम हो / ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित गरीब परिवार। 3. परिचय पत्र ( आई.डी.)। 4. कम से कम पाचवी पास हो। 5. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ -04 6. आयु 18 से 45 वर्ष तक हो। उपरोक्त सभी के मुल प्रमाण-पत्र आवेदन के साथ लाने ब. विशेषताएं 1. निःशुल्क प्रशिक्षण भोजन एवं ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था
होगें। 2. कुशल एवं अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण । 3. प्रशिक्षण उपरांत मार्गदर्शन एवं दो वर्ष तक निःशुल्क अनुवर्तन। 4. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना की जानकारी बैंक ऋण एवं अन्य शासकीय योजनाओं की जानकारी। निदेशक: इन सब के लिये पंजीयन चालू एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, जांजगीर मो. 9516885501 से संपर्क किया जा सकता है
डिजिटल पंचायत बेलादूला में शिविर 25 के
सक्ति जिला के जैजैपुर ब्लॉक के डिजिटल पंचायत बेला दू ला के गुड़ी चौक के पास 12 बजे से शिविर का आयोजन कर बेरोजगार युवक युवती का नाम दर्ज किया जाएगा जिसमे एसबीआई आरसेटी से श्री अरुण पांडेय जी, श्री पेत्रुस ओडेया (डायरेक्टर सर अरुण कुमार पाण्डेय (फेकल्टी मौजूद रहेंगे उसके बाद से 1 बजे से कचन्दा में शिविर का आयोजन किया जाएगा