संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155 बेलादुला
बेलादुला /मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया / पीड़िता दिनांक 03.02.2023 को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 03.02.2023 के रात्रि करीबन 08.00 बजे दिशा मैदान के लिए फूफू सास के साथ खेत तरफ गई थी उसी समय गांव के सूरज दास महंत के द्वारा गलत नियत से बेईज्जत करने के लिए हाथ बांह को पकड़ रहा था छूड़ाने पर इसके पेट को नाखून से खरोच दिया है। इसकी फूफू सास बीच बचाव करने पर उसे भी धक्का दिया एवं मुंह को दबा दिया था कि रिपोर्ट पर धारा 354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। महिला संबंधी अपराध होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम.आर. आहिरे (भापुसे) द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देशित किये जाने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती गायत्री सिंह (रापुसे) के कुशल दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 04.02.2023 को जरिये मुखबीर सूचना एवं हमराह स्टाफ के आरोपी के सकूनत पर दबिश देकर तलब किया जो सकूनत पर उपस्थित मिला जिसे थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी सूरज दास महंत पिता किर्तन दास महंत उम्र 23 साल साकिन कांशीगढ़ थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ.ग.) का कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 04.02.2023 को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, आर. राजेश यादव, कामता मार्चे, विरेन्द्र सिदार का विशेष योगदान रहा है।