जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में पूर्व में बनाए गए सभी राशनकार्डों का नवीनीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इसके लिए हितग्राहियों को ऑनलाइन सुविधा भी दी गई, लेकिन 100% राशनकार्डों का नवीनीकरण होने से पहले लोकसभा चुनाव के कारण प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई और राशन कार्डों का नवीनीकरण और वितरण दोनों का काम बंद हो गया.
अब लोकसभा चुनाव होने के बाद और आचार संहिता खत्म होने के बाद फिर से राशनकार्डों में नवीनीकरण के लिए हितग्राहियों को एक और मौका दिया गया है. हितग्राहियों को नवीनीकरण के लिए लिंक 30 जून तक फिर से खोला गया है. जिन राशनकार्ड धारकों ने अभी तक अपना कार्ड को नवीनीकरण नहीं करवाया है वो स्वयं से मोबाइल एप khadya.cg.nic.in डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर पीडीएस दुकान में जाकर आवेदन दे सकते हैं.जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया की जांजगीर-चांपा जिले में 92.67% राशनकार्डो नवीनीकरण हो चुका है जिसमें एपीएल, बीपीएल और सभी योजनाओं अंतर्गत प्रचलित राशनकार्ड धारकों की कुल संख्या 3 लाख 23 हजार 189 हैं, इनमें से 2 लाख 99 हजार 487 कार्डधारकों ने राशनकार्ड का नवीनीकरण करा लिया है. वहीं 23 हजार 702 राशनकार्ड धारकों ने कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन ही नहीं किए है. बताया कि सभी हितग्राही को अपना राशनकार्ड नवीनीकरण कराना अनिवार्य है क्योंकि कुछ कुछ समय बाद पुराने राशनकार्ड प्रचलन से बाहर कर दिए जाएंगे, जिसके कारण पुराने राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल पाएगा जिससे उन्हें परेशानी हो सकती है. शासन द्वारा शत-प्रतिशत हितग्राही अपना कार्ड नवीनीकरण करा सके इसके लिए नवीनीकरण 30 जून 2024 तक बढ़ा दी है.राशनकार्ड के नवीनीकरण करने के लिए आवेदन करने का 30 जून तक अंतिम मौका है.खाद्य अधिकारी ने और बताए की नवीनीकरण हो चुके राशन कार्डों का वितरण किया जा रहा है, जिन्हें नवीनीकरण के बाद नया कार्ड नहीं मिला है वह संबंधित निकाय, जनपदों में पुराना राशनकार्ड जमा कर एक पासपोर्ट फोटो ले जाकर नए राशनकार्ड प्राप्त कर सकते है.स्वयं से राशनकार्ड ऑनलाइन नवीनीकरण के लिए कैसे करे आवेदन…
1. राशनकार्ड नवीनीकरण करने के लिए एप्प खाद्य पोर्टल khadya.cg.nic.in के माध्यम से डाउनलोड करें.
2. एप्प एंड्राइड मोबाईल पर सफलतापूर्वक इन्स्टॉल होने उपरांत निम्नलिखित स्कीन प्रदर्शित होगी, जिसमें राशनकार्ड नवीनीकरण बटन पर क्लिक करें.
3. राशनकार्ड नवीनीकरण विकल्प चयन करने के बाद स्कीन में तीन विकल्प आएगा जो निम्नानुसार हैं.
•राशनकार्ड नवीनीकरण• राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांचे• राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करें
– राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन हेतु प्रथम विकल्प राशनकार्ड नवीनीकरण पर जाना है.
– द्वितीय विकल्प राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांचे का चयन आवेदन प्रस्तुत करने उपरांत आवेदन की स्थिति ज्ञात करने हेतु कर सकते है.
– राशन कार्ड नवीनीकरण से संबंधित यूजर मैन्यूअल प्राप्त करने हेतु तीसरा विकल्प राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करे का उपयोग करे.
4. राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु 02 विकल्प उपलब्ध है-
• राशनकार्ड में प्रदर्शित क्यूआर कोड स्कैन द्वारा.
• राशनकार्ड नंबर एवं राशनकार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर सत्यापन द्वारा.
5. क्यूआर स्कैन अथवा राशनकार्ड एवं मोबाइल नंबर सत्यापित होने उपरांत स्किन पर राशनकार्ड की ई-केवाईसी सहित जानकारी प्रदर्शित होगी. ऑनलाइन आवेदन में अंकित घोषणा को चयनित कर राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन बटन को क्लिक करें.
6. राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन स्वीकार होने का स्वीकार कर लिया गया सन्देश स्कीन पर प्रर्दशित होगा.