राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
बेलादुला / नवीन जिला सक्ति अंतर्गत जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत करोवाडीह के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ श्री रतन सिंह मरावी सहायक शिक्षक एल बी का निधन हो गया है भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना अर्पित करें आपको बता दे की विकास खंड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर ने 02 फरवरी को ग्राम पंचायत कचंदा के शासकीय प्राथमिक शाला में संलग्न किया था उसके बाद से उसका इलाज हेतु वे हॉस्पिटल में परिजन ले गए हुए थे अत्यन्त ही दुखद घटना अब मरावी सर हमारे बीच नहीं रहे
💐अश्रुपूरित श्रद्धांजलि 🌸💐