

चौकी फगुरम
अपराध क्रमांक 73/2025
थाना डभरा
धारा – 309(4), 331(6), 351(3), 127(2), 111(2) (ख), 110(2) बी.एन.एस., 25, 27 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तार आरोपी 01. रामतोष उर्फ राम सिदार पिता रतिराम सिदार उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम पनझर थाना कोतरारोड जिला रायगढ़
चौकी फगुरम थाना डभरा के ग्राम भांटा मे दिनांक 27/02/2025 के रात्रि करीब 07.00 से 08.00 बजे के बीच कुछ नकाबपोश सफेद रंग के ईनोवा गाड़ी मे प्रार्थिया रोशनी बाई जायसवाल के घर अंदर घुसकर जब उस समय उसके पति घर मे उपस्थित नही थे आरोपीगण कट्टा और चाकु दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर घर के आलमारी रखे सोने चांदी के जेवर और मोबाईल लैपटाप रूपये पैसे लुट कर फरार हो गये थे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर चौकी फगुरम थाना डभरा मे अपराध कमांक 73/2025 धारा 309(4), 331 (6), 351 (3) बी.एन.एस. पंजीबध्द किया गया था।
पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा जिला सक्ती द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुये टीम गठित कर दिशा निर्देश दिया गया था निर्देशन मे घटना के हर पहलु पर बारिकी से प्रार्थिया गवाहो आसपास के लोगो से पुछताछ, सीसीटीवी फुटेज का सुक्ष्म अवलोकन, घटना के संबंध में विभिन्न तकनीकी सहायता से पतासाजी की जा रही थी दौरान विभिन्न साधनो से जानकारी मिली कि घटना स्थानीय एवं राज्य से बाहर व्यक्तियो द्वारा की गई है तत्काल अलग-अलग टीम को गुजरात राज्य, बिहार राज्य, रायपुर, रायगढ रवाना कर पतासाजी की गई जो घटना के संदेही/आरोपी 01. दीपेश उर्फ रोहित महतो निवासी गोवार धर्मपुर थाना बाड़ जिला पटना बिहार, 02. विक्रम उर्फ कट्टा दिवाकर निवासी चकसमिया थाना सम्यकगढ जिला पटना बिहार, 03. रंजन कुमार साव निवासी सैदपुर थाना बाड़ जिला पटना बिहार 04. रेवती कुमार चौहान निवासी ग्राम कुकरीचोली जिला रायगढ, 05. ईश्वर प्रसाद डनसेना पिता स्व. बाबुलाल डनसेना उम्र 27 वर्ष, 06. लोकेश कुमार झरिया पिता उत्तरा कुमार उम्र 29 वर्ष दोनोसा. बरभांवना थाना छाल जिला रायगढ, 07. राजेश कुमार सोनवानी निवासी ग्राम बरगढ कर्रानारा थाना खरसिंया जिला रायगढ़ को हिरासत में लिया गया जिनसे बारीकी एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा बताया गया कि हम 08 व्यक्ति घटना का प्लान बनाकर गुजरात, बिहार, रायपुर, रायगढ से एकत्र होकर रायगढ से फगुरम के भांटा गांव मे सफेद रंग के ईनोवा गाड़ी में प्लान के अनुसार एक घर मे 06 लोग कट्टा एवं चाकु लेकर नकाबपोश होकर घुसकर तथा 02 लोग सामने गाड़ी मे पहरा देकर लुट की घटना को अंजाम देकर भाग गये और लुटे हुये संपत्ति को आपस मे बांट लिये रात्रि में कुछ देर जंगल जैसे जगह मे छुप गये और रात्रि मे रायगढ के होटल में रूके थे सुबह होने पर अपने-अपने राज्य में ट्रेन से एवं स्थानीय लोग ईनोवा गाड़ी से भाग गये थे, आरोपियो से लुट कारित संपत्ति मे से मोबाईल, सोने का जेवर, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त चाकु तथा मोबाईल को गिरफ्तार आरोपियो से विधिवत जप्त किया गया है प्रकरण में धारा 127 (2), 111 (2) (ख), 110 (2) बी.एन.एस. जोड़ी गई है तथा आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन सफेद रंग के ईनोवा कार कमांक सी जी 13 AJ 1616 को जप्त किया गया है। प्रकरण के फरार मुख्य आरोपी रामतोष उर्फ राम सिदार पिता रतिराम सिदार को मुखबीर सुचना के आधार पर हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतुस को आरोपी के द्वारा पेश करने गवाहो के समक्ष जप्त किया गया है तथा प्रकरण में 25, 27 आर्म्स एक्ट की धारा जोड़ी गई है। आरोपी रामतोष उर्फ राम सिदार को आज दिनांक 14/04/2025 को विधीवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय डभरा श्रीमति अंजली गुप्ता के मार्गदर्शन मे सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, आरक्षक गोपाल साहु, एलेक्स मिंज, खगेश्वर राठौर, थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक कमल किशोर महतो, चौकी प्रभारी फगुरम स.उ.नि. संतोष तिवारी, स.उ.नि. कृष्ण कुमार राठौर, प्र.आर. अश्वनी सिदार, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण राठौर, प्र.आर. रामप्रसाद चौहान, आरक्षक अचिंत गबेल, संतोष गोंड, सुभाष राज, जयदेव साहु, कामता मार्चे तथा आरक्षक अविनाश देवांगन का विशेष योगदान रहा।