
शहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गोंद ग्राम कटनई में स्व जी.डी.दीवान में किया गया इसके मुख्य अतिथि माननीय श्री मती शेषराज हरवंश जी विधायक पामगढ़ विधायक और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता में माननीय श्री व्यास कश्यप जी विधायक जांजगीर विधानसभा क्षेत्र जिला जांजगीर चांपा इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री सतीश दीवान जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता समाज सेवक और विशिष्ट अतिथियों में श्री अरविन्द कुमार जैन जी अध्यक्ष महावीर शिक्षण समिति अकलतरा, श्री वीरेन्द्र कुमार जैन जी सचिव महावीर शिक्षण समिति अकलतरा, श्री विजय कुमार जैन जी कोषाध्यक्ष महावीर शिक्षण समिति अकलतरा, श्री शिशिर धर दीवान अध्यक्ष सिद्ध देव पहरिया पाठ समिति कटन ई श्री नरेश कश्यप अध्यक्ष जन भागीदारी समिति स्व जी डी दीवान, श्री चंदिका कश्यप, श्री केवल प्रसाद भारद्वाज सरपंच ग्राम कटनई श्री विपिन पांडे प्राचार्य विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक शाला अकलतरा,

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री विष्णु प्रसाद साहू विद्यासागर अकलतरा सहयोगी शिक्षिका संतोषी यादव,की प्रियंका निरमलकर, श्रुति कैवल्य,श्री एम.एल. कश्यप प्राचार्य , राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अनिल इंगले स्व जी डी दीवान कटन ई , सहयोगी शिक्षिका श्रीमती पुष्पा उइके, संध्या, श्रीमती पदमा पटेल, इस कार्यक्रम में माननीय श्रीमती शेष राज हरवंश के द्वारा दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा उद्बोधन में नारी शिक्षा की महत्व एवं विद्यार्थियों की अनुशासित जीवन के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। विशिष्ट तिथि माननीय विधायक विकास कश्यप जी द्वारा नशा मुक्त समाज के लिए भाषण दिया गया तथा गोद ग्राम कटनई के प्रति उन्होंने अपना लगाव व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम में स्वागत गीत के लिए कु गौरी , नीति, प्रिया , अतिथियों का एन एस एस बैंच लगाकर स्वागत किया गया। जिसमें प्राची देवांगन, प्रियांशी निरमलकर, मोनिका,। अरविंद कुमार जैन जी के द्वारा भाषण दिया गया जिसमें एन एस एस कार्यक्रम शैली के बारे में और गांव के प्रति लगाव व स्नेह प्रकट किया। इस प्रकार इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की लक्ष्य गीत की प्रस्तुति कुमारी प्राची देवांगन, मोनिका ,कार्यक्रम का संचालन श्री विपिन पांडे प्राचार्य के द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन के.डी.वैष्णव पूर्व प्राचार्य /पूर्व कार्यक्रम अधिकारी रा.कु.सिहं,उ.म.शाला अकलतरा।इस कार्यक्रम का अभार व्यक्त श्रीमती पदमा कश्यप के द्वारा किया गया।
