शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर गोद ग्राम कठिनाई स्वर्गीय जी.डी दीवान उच्चतर माध्यमिक शाला कटनई में आयोजित है बौद्धिक परिचर्चा सत्र में वक्त के रूप में श्री आर के पांडे कार्यक्रम अधिकारी रासेयो रा.कु.सिंह उ मा.शाला अकलतरा विषय रासेयो के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास स्वयंसेवकों में नम्रता और अनुशासन राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व तथा गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान कर सभी स्वयंसेवकों का व्यक्तित्व के विकास की प्रति उत्साह बढाया द्वितीय वक्त श्री सुरेश मीरचन वार्ड क्रमांक 13 पार्षद नगर पालिका अकलतरा विषय विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व को बताया और अनुशासन के द्वारा विद्यार्थी अपना सफलता प्राप्त करता है और स्वामी विवेकानंद की जीवन से संबंधित बातों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दिए और विद्यार्थी जीवन में संघर्षों से संबंधित बातों की जानकारी दिए। तीसरे वक्त के रूप में श्री राजन केडिया पार्षद नगर पालिका
अकलतरा विषय सामाजिक समरसता विषय पर विचार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों की जीवन में पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दिया तथा नशा मुक्त समाज बनाने के लिए लोगों को प्रेरित कर नशा मुक्त समाज में बुराइयां और बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया तथा शिविर से गांव के विकास व स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान की चतुर्थ वक्त के रूप में श्री पूर्व प्राचार्य आर सी मिश्रा अपने अनुभव को स्वयंसेवकों के बीच प्रस्तुत किया उन्होंने अपने जीवन की जानकारी प्रदान की तथा नशा मुक्त समाज पर अपने विचारों को विस्तार से व्यक्त किया तथा स्वयं सेवकों को मोबाइल के लाभ तथा हानियों के बारे में जानकारी प्रदान की जीवन में सुख-दुख के चक्र को चक्र बताया तथा बच्चों को इस विषय पर समझाया इस कार्यक्रम में विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक शाला अकलतरा के प्राचार्य श्री विपिन पांडे राशियों कार्यक्रम अधिकारी श्री बीपी साहू सहयोगी शिक्षिका कुमारी संतोषी यादव, प्रियंका निर्मलकर ,श्रुति केवट, स्वर्गीय जीडी दीवान उच्चतर माध्यमिक शाला कटनई के प्राचार्य श्री एम एल कश्यप रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अनिल इंग्लिश सहयोगी शिक्षिका श्रीमती पुष्प उइके संध्या आदि। नशा मुक्त समाज के बारे में स्वयंसेवकों में वासु द्विवेदी, प्रकाश ,मुस्कान यादव ,पुजा रातें मानसी प्राची नीति गौरी भाषा प्रस्तुत किया तथा सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवी का उपस्थित थेइस कार्यक्रम में रासेयो स्वयं सेविकाओं में प्रिया, मोनिका, रूचि,निती,निशु, द्वारा गीत प्रस्तुति की गयी निती निशु, के द्वारा नशा मुक्त समाज हेतु भाषण प्रस्तुत किया गया नशा के लत और हानियों के बारे में बताया