सक्ती, राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग,सक्ती द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में मानव अधिकार दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि भारतीय संविधान में प्रदत्त मूल अधिकारों के संरक्षण हेतु मानव अधिकार संगठनों का निर्माण हुआ है इसी अनुरूप राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग का भी गठन हुआ है और विगत लंबे समय से इस अंचल में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवम् सामाजिक न्याय आयोग के द्वारा लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल के अगुवाई में सामाजिक सरोकार के कार्य अनवरत जारी हैं तथा इसी तारतम्य में मानव अधिकार दिवस पर चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें चितरंजय सिंह, अधिवक्ता उच्च न्यायालय की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
उक्त जानकारी देते हुए मेडिकल सेल के प्रदेश सचिव डा विजय लहरे व जिला अध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने बताया कि इस अवसर पर जिला के समस्त पदाधिकारी अपने आई डी सहित उपस्थित रहेंगे ।इस आयोजन में आयोग की ओर से समस्त जनों से आग्रह किया गया है कि शिविर का लाभ उठा कर कार्यक्रम।को सफल वनावें।