राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय आयोग लोगों के मूल अधिकारों के संरक्षण के लिए कटिबद्ध… अधिवक्ता चितरंजय पटेल, प्रदेश अध्यक्ष (लीगल सेल)
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश अध्यक्ष लीगल सेल एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल की उपस्थिति में जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें नवीन सदस्यता के साथ प्रदेश सम्मेलन सक्ती के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई जिसमें नवीन सदस्यता 31जनवरी तक सुनिश्चित करने के साथ 4 फरवरी को बैठक रखी गई है जिसमें आयोजन को अंतिम रूप दिया जाएगा । इस दरम्यान प्रदेश अध्यक्ष लीगल सेल एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने स्थानीय विश्राम गृह में सक्ती जिले के मानवाधिकार कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन लोगों के मानव अधिकार के संरक्षण को लेकर कटिबद्ध है तो वहीं जिला अध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने का आग्रह किया ।मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष योम लहरे ने प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को लेकर बताया कि नवीन जिले सक्ती प्रथम स्तरीय आयोजन को लेकर उत्साह है तथा अधिवक्ता चितरंजय पटेल की अगुवाई सम्मेलन सफल होगा
आज इस बैठक में ,प्रदेश सचिव (मेडिकल सेल) डा विजय लहरे, जिला अध्यक्ष (मीडिया) योम लहरे, जिला अध्यक्ष (महिला) कांता यादव, गीता ,उषा राठौर,राज कुमारी चंद्रा ,फागूलाल , प्रेमलाल गबेल, शिवनाथ बरेठ ,श्री पालू चंद्रा ,चंद्रकुमार बरेठ सहित सक्ती जिले के मानवाधिकार कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।