संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
जांजगीर चाम्पा:- जांजगीर चाम्पा जिला के नव निर्वाचित कलेक्टर महोदया सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु अवतार कश्यप द्वारा कलेक्टर महोदया की धान की पैरा से बनी पेंटिंग भेंट स्वरुप दिया गया , कलेक्टर महोदया ने अपनी पैरा से बनी तस्वीर देख खुश हो गए और विष्णु अवतार कश्यप सहित राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण ब्यूरो टीम को सहराना किये। इस बीच में विष्णु अवतार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बन रही धान की पैरे से तस्वीर कूड़े ने हजारो लोगों की जीवन बदल दी है। बहुत से लोग छत्तीसगढ़ में पैरा से बन रही आर्ट्स ट्रेनिग भी ले ली है । इस आर्ट्स में काफ़ी चुनौतीयो के साथ बुजुर्ग सहित महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं।।