संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
जैजैपुर।। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा पेश कियें गए पांचवें बजट को राजेश्वरी चंद्रा प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस ने ऐतिहासिक बजट करार दिया है। राजेश्वरी चंद्रा ने कहा कि यह बजट हमारे सभी वर्गों के लिए लाभकारी है भुपेश बघेल का यह बजट आम वर्ग की आवाजको मजबूत करने वाला बजट है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का सपना देखने वाले हमारे पुरखों के सपनों का बजट है।इस बजट से छत्तीसगढ़ वासियों के सपने पूरें होंगे। यह बजट राज्य की तरक्की और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। निराश्रितों बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंर्तगत दी जानें वाली मासिक पेंशन की राशि 350रु.से बढ़ाकर 500रु.करने, प्रदेश में संचालित 46 हजार 660आंगनबाड़ी केन्द्रो में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जानें वाली मासिक मानदेय की राशि 6हजार 500रु.प्रति माह बढ़ाकर 10 हजार रु. करनें आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3हजार 250रु.से बढ़ाकर 5हजार करनें के साथ ही मितानिन बहनों को पुर्व से दी जानें वाली प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राज्य मद से 22सौ रु.प्रतिमाह देने के साथ ही होमगार्ड के जावनों, कोटवारों ग्राम पटेल,मीड डे मील के रसोइयों के मानदेय में वृद्धि कर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता का एक और अध्याय लिखा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंर्तगत सहायता राशि को 2500 हजार से बढ़ाकर 50हजार करनें 101नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय खोलने,चार नए चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की है। भुपेश सरकार ने सही मायने में छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है।इस वर्ष 1करोड़ 7लाख मीट्रिक टन धान उपार्जित किया गया है।यह बजट सभी हित में है प्रदेश की सरकार ने कहा था कि यह बजट भरोसे का बजट है जो शत प्रतिशत खरा उतरें है, चुनाव के पुर्व में जो हम लोगों ने वादा कि थी वह लगभग पुरा की है।