(प्रेस क्लब बिर्रा के सदस्यों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि)
बिर्रा -बस्तर बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर का निर्मम हत्या होने की खबर मिलते ही बिर्रा प्रेस क्लब के पत्रकार ने बस स्टैण्ड में शोकसभा आयोजित कर भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित। पत्रकारों द्वारा कैडल जलाकर हत्या के आरोपीयो को फांसी कि सजा देने सहित मुकेश चंद्राकर अमर रहे के नारे लगाये।
इस मौके पर जांजगीर चांपा भाजपा सांसद श्रीमती कमलेश जागड़े जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया समाजसेवा मणीलाल कश्यप युवा नेता रितेश रमणसिंह सिंह जनपद पंचायत प्रतिनिधि एकादशिया साहू उपसरपंच मंजू किशन कश्यप पत्रकार जितेन्द्र तिवारी,कमलेश कश्यप,जीवन साहू,संजू साहू दुर्गा ड़ड़सेना की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद श्रीमती कमलेश जागड़े व जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया ने पुलिस थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह युवा नेता रितेश रमणसिंह मणीलाल कश्यप ने सर्वप्रथम युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के प्रतिमा में माल्यार्पण कर पुष्प माला कर मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही सांसद श्रीमती कमलेश जागड़े ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सच को सामने लाने का प्रयास किया है तथा भ्रष्टाचारी ने युवा पत्रकार मुकेश की निर्मम हत्या की है इसके हत्या करने वाले आरोपी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व गृहमंत्री विजय शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेकर समिति गठित की गई है और तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा मास्टरमाइंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को जल्द ही गिरफ्तार की जाएगी। वहीं जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सच्चाई को सामने लाने का प्रयास किया है जिससे ठेकेदार ने युवा पत्रकार की निर्मम हत्या कर पूरे छत्तीसगढ़ पत्रकारिता जगत को हिला कर रख दिया है आज जगह जगह पर पत्रकार के पक्ष में पूरी पत्रकार खड़ा है तथा पत्रकार की हत्या करने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।वहीं युवा नेता रितेश रमणसिंह ने शोक प्रगट करते हुए कहा कि पत्रकार की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।। बिर्रा पुलिस थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह ने शोक संवेदना समर्पित करते हुए कहा कि युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वहीं अधिवक्ता जगदीश बंजारे, शिक्षक सुरेश कुमार, उपसरपंच मंजू किशन कश्यप, मणीलाल कश्यप, कमलेश कश्यप ने शोक संवेदना व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मिडिया प्रभारी व प्रवक्ता जितेन्द्र तिवारी ने किया। अंत में सभी
की उपस्थिति में दो मिनट का मौन धारण करके युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इस दुखद घड़ी में भगवान से प्रार्थना कर इनके परिवार को संबल प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की इस शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में प्रेस क्लब सदस्य कमलेश कश्यप, जितेंद्र तिवारी, एकांश पटेल, जीवन साहू, संजू साहू, चित्रभानू पांडेय,राघवेंद्र पांडेय, सुनील चंद्रा, दुर्गा प्रसाद डडसेना, हेमंत जायसवाल,आनंद पटेल, जीवन पटेल, संजीव कश्यप, राजीव लोचन साहू, रामलाल बघेल, रामकृष्ण देवांगन, मनबोध पटेल के अलावा भारी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।