Kharod Pratibha Samman : खरौद के तिवारीपारा में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, सम्मान पाकर उत्साहित नजर आए छात्र-छात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन, विधायक व्यास कश्यप समेत अन्य अतिथि हुए शामिल
जांजगीर-चाम्पा. खरौद के तिवारीपारा स्थित प्रायमरी-मिडिल स्कूल में आज वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां प्रतिभावान 9 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया. साथ ही, छात्र-छत्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने खूब सराहा. समारोह के मुख्य अतिथि जांजगीर-चाम्पा विधायक व्यास कश्यप थे. अध्यक्षता बस्तर विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. जेके जैन ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, डीईओ अश्विनी भारद्वाज, जांजगीर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह क्षत्री, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य नरेंद्र कौशिक, पामगढ़ के बीईओ मोहन कौशिक, नवागढ़ के बीईओ विजय लहरे, खरौद के वरिष्ठ नागरिक सुबोध शुक्ला और खरौद हायर सेकेंडरी स्कूल के वरिष्ठ व्याख्याता कन्हैया लाल श्रीवास उपस्थित थे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जांजगीर-चाम्पा विधायक व्यास कश्यप ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान हमेशा होना चाहिए और वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में शुरू हुई प्रतिभा सम्मान की परिपाटी सराहनीय है. सम्मान से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है और छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम से मार्गदर्शन भी मिलता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बस्तर विश्विद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. जेके जैन ने कहा कि खरौद में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह से प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है. निश्चित ही ऐसी कोशिश से प्रतिभाएं आगे बढ़ती हैं, इसलिए इस आयोजन की जितनी तारीफ की जाए, कम ही है. यहां उन्होंने घोषणा की कि खरौद के सरकारी स्कूल में जो भी छात्र-छात्रा प्रथम आएंगे, उनका उनकी ओर से भी सम्मान किया जाएगा.
विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में लगातार आयोजन हो रहे हैं. इससे छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है और अपनी प्रतिभा को निखारने उन्हें प्रोत्साहन मिल रहा है. कार्यक्रम को जांजगीर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह क्षत्री, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य नरेंद्र कौशिक, पामगढ़ के बीईओ मोहन कौशिक, नवागढ़ के बीईओ विजय लहरे, खरौद के वरिष्ठ नागरिक सुबोध शुक्ला और हायर सेकेंडरी स्कूल के वरिष्ठ व्याख्याता कन्हैलाल श्रीवास ने भी सम्बोधित किया.
प्रतिभा सम्मान समारोह में 5वीं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए छात्र लक्ष्मण दास मानिकपुरी, प्रितिका सारथी, दर्शिका टण्डन और 8 वीं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए छात्र आशीष कुमार रोहिदास, अरुण कुमार सारथी, पूजा साहू का सम्मान हुआ. इसी तरह ब्लॉक स्तरीय सुपर गर्ल प्रतियोगिता में शामिल समृद्धि तिवारी, ब्लॉक स्तरीय में रिद्धिमा बंजारे और पुस्तक वाचन में सहभागिता पर भूपेंद्र साहू का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम का संचालन जागेश्वर सिदार और रविशंकर यादव ने किया, वहीं आभार प्रदर्शन प्रधानपाठक नरेंद्र कुमार कुर्रे ने किया. इस मौके पर जांजगीर के संदीप तिवारी, खरौद के वरिष्ठ नागरिक उग्रसेन साहू, पूर्व पार्षद हरेकृष्ण साहू, गोपी साहू, रेवतीरमण साहू, इंदलदेव समिति के कृष्णकुमार, भूपेश नोनिया, पूर्व माध्यमिक शाला से नरेन्द्र कुर्रे, श्रीमती सरोज यादव, रामकृष्ण यादव, उपेन्द्र सिंह ध्रुव (संकुल समन्वयक), प्रायमरी स्कूल से श्रीमती रश्मि कश्यप (प्रधान पाठक) प्राथमिक शाला तिवारी पारा, लीना सोनी, दुर्गा साहू, कन्या शाला से विनय देवांगन (प्रधान पाठक), पूर्व माध्यमिक शाला शुकुल पारा से देवेन्द्र कुमार कश्यप (प्रधान पाठक), नीलकमल साहू, कन्हैया लाल कश्यप, श्रीमती सावित्री यादव, अनिवार्य प्राथमिक शाला शुकुल पारा से शिक्षक सतीश साहू, शेख सलीम कुरैशी, सुरेश सिंह मरावी, सुखसागर कश्यप, भृत्य उर्वशी यादव, सफाई कर्मचारी गोविन्द सिदार, दीपक सिदार, स्कूल समिति के सदस्यों में ललिता साहू, कबीर दास, मधु सारथी, रम्भा सारथी, मधु सारथी, मोहल्लेवासियों में मनीषा साहू, दुर्गेश्वरी, आशा, रानिका, जयंती, ज्योति, अनुसुइया, दुकाला बाई, त्रिवेणी बाई,गोपी साहू, सहेत्तर, स्वेता, सुनीता, संजय, शंकर, अंजू, स्वाति दुर्गा, रामलाल सारथी, अगहन सारथी के साथ ही अभिभावकगण और छात्र-छात्रा बड़ी संख्या में मौजूद थे.