संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155 बेलादुला
बेलादुला / सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ द्वारा दिन रविवार को गीता देवी रामचंद्र विकलांग अस्पताल अनुसंधान निः शुल्क सेवा केंद्र, मोपका , बिलासपुर में पत्रकार प्रादेशिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर. डी. गुप्ता, संघ के संस्थापक एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा के हाथों से नवागढ़ ब्लॉक कुकदा से पहुँचे सक्रिय पत्रकार अटल कश्यप को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम स्थल में पहुँचने पर पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा गर्मजोशी के साथ उनका माला श्रीफल साल से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अटल कश्यप धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एक पत्रकार बिना मानदेय हर परिस्थिति से जूझते हुए समाज मे चल रहे गतिविधि एवं व्याप्त समस्याओं का संकलन कर उसे अपने खबरों के माध्यम से सामने लाता है। किंतु कभी- कभी असामाजिक गतिविधि को उजागर करने पर उसे झूठे तरीके से कानूनी दांवपेंच में फंसा दिया जाता है, जो समाज के चौथे स्तंभ माने जाने वाले कलमकारों के अधिकार एवं स्वतंत्रता का दमन करने जैसा कृत्य है। ऐसे में पत्रकार या पत्रकार संगठन चाहे कोई भी हो सभी पत्रकारों को एकजुटता का परिचय देते हुए पीड़ित पत्रकार का हरसंभव साथ देना चाहिए।