ग्राम पंचायत बेलादुला के समस्त लोगों को सूचित किया जाता है की हमारी वेबसाईट का अवलोकन कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एससी एसटी वर्ग के हितग्राहियों का नाम है। वे आज 01 मार्च सुबह 10:30 बजे ग्राम पंचायत भवन में अपना सत्यापन करवा लें ।।
सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज
1:- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
2:- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
3:- राशनकार्ड की फोटोकॉपी
4:- जॉब कार्ड की फोटोकापी
5:- हितग्राही का फोटो 1
6 फार्म
नोट समय पर किसी हितग्राही यक आवेदन अगर जमा नहीं करता है तो उसकी जवाबदारी ग्राम पंचायत की नहीं होगी समपूर्ण जवाबदारी हितग्राही की होगी