
संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारत में गरीब तथा कच्चे मकान के जनता को पक्का मकान दिलाए जा रहे है जिससे गरीब परिवार का सपना भी पूरा हो रहा है पक्का मकान पाकर तो वही आपको हैरान तथा चौकाने वाले मामले देखने को मिला है जिसमे सक्ति जिला अंतर्गत जैजैपुर ब्लॉक के डिजिटल पंचायत बेलादुला का है जिसमे ननकी बाई लहरे संत राम उम्र 77 वर्ष को पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था उस मकान में कुछ साल निवास भी किए उसके बाद उस मकान को अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने तथा कर्ज के कारण जमीन सहित प्रधानमंत्री आवास को बेच दिया बेचे रकम को परिवार के कुछ रिस्तेदारो को घूम घूम कर इस कदर बाट दिया की अब उसके बाद फूटी कौड़ी के अलावा अब कुछ भी नही बचा आपको बता दे कि शासन से मिलने वाले राशन कार्ड के अलावा पेंशन की राशि से ही अब बड़ी ही मुश्किल से गुजारा हो पाता है तो वही अब खुद के पास रहने के लिए भी अब पक्का मकान तो दूर झोपड़ी या कच्चा मकान भी नही है इसके पहले वे अपने रिस्तेदारो के घर में एक महीना दो महीना रह कर अपना जीवन बिताया उसके बाद जब जेब खाली हुई तो अब उसे सभी लोग दरकिनार कर दिए अब ननकी बाई बेला दुला के परसहन पारा में कई दिनों से सड़क किनारे बिना किसी सहारा छत के खुले आसमान में रहने मजबूर है तो वाही इसकी जानकारी पब्लिक न्यूज रिर्पोटर राम कुमार मनहर को होने पर जब मौके पर जाकर समाचार बनाने लगे तो उसकी सारी पोल पट्टी ग्रामीण सहित परिजन ने खुद ही सारी गलती ननकी बाई लहरे पर ही लगा रहे है की कई स्थानों पर कब्जा कर उसे बेचने का आरोप भी लगा रहे है तो परिजन भी उसकी व्यवहार से खुश नहीं है तो अब परिजन भी उसे अपने साथ रखने राजी नहीं हो रहे हैं क्योंकि जबकि कुछ समय पहले उसे परिजन भी रखने को तैयार थे अब आखिर ऐसा क्या हुवा की अब खुद परिजन उसे साथ छोड़ कर उसे दर दर भटकने को मजबूर है दिलचस्प बात यह है की जब मीडिया की टीम पूछे की आपको क्या चाहिए तो ननकी बाई का कहना है की मुझे रहने के लिए घर मतलब आवास मिल जाता तो ठीक था जब की उसे पूर्व में मिले प्रधानमंत्री आवास को अब बेच चुका है अब देखना है की आखिर ननकी बाई का सहारा कोन बनते हैं क्या शासन प्रशासन क्या रुख अपनाते हैं ऐसे गरीब परिवार को शासन भोली भाली समझ कर पक्का मकान दिलाते हैं कच्चा मकान से मुक्ति दिलाते हैं अब शासंन को चाहिए की पात्र हितग्राही को अगर प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिले तो उसे पहले स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट के साथ सत्यापन कर लाभ देना चाहिए ताकि भविष्य में प्रधानमंत्री आवास को किसी दूसरे को न किसी भी स्थिति पर न बेचे देखिए हमारी खास रिपोर्ट